अब तक की जिंदगी की बर्फ मे पहली यात्रा (कामरूनाग देव)
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEit4-tqE8kxGnfrF9uYmBWQD38HVhYIWEuOuPpwE4vM_Qaym42VHP0k3HXiV8QTaMtjhzDOL_iHvQFQV4KSsmpj7gcwZKO9DcOML7W3r10v_5vBxK_NXb5fYG5J8UwQJsRogx8DQO-qpZE/s200/IMG-20170218-WA0004%255B1%255D.jpg)
जिंदगी का एक अलग रोमांच इस बार हम सबने ( दोस्तों) ने बर्फ मे जाने का निर्णय किया . सभी सोच मे थे की कहाँ जाएँ तो सभी ने मिल कर निर्णय किया की कामरूनाग चलते हैं वहाँ से शाम को वापिस भी हो जाएँगे . बाकी कामरूनग देव के बारे मे मैने अपनी पहली पोस्ट मे वर्णन किया है. सभी सुबह करीब 6:30 पर बस स्टेंड के लिए रवाना हो गये . हमे 7 बजे बस मिल गई . उस पर हम रोहंडा नामक जगह पर उतर गये ओर वहाँ से हमने आगे की यात्रा करने से पहले कुछ भोजन कर लिया ओर अपने मिशन पर चल पड़े ओर साथ मे कुछ फल साथ ले चले रास्ते मे खाने को . शुरू मे तो बर्फ इतनी नही थी प्र जैसे जैसे हम आगे चलते गये तो बर्फ ओर ज़्यादा थी . हमे रास्ते मे एक पानी का टेंक मिला वहाँ ह्मने पानी पिया ओर कुछ देर आराम किया . ओर आगे रास्ते मे देवदार के जंगल शुरू हो गये वहाँ का दृ...