Posts

Showing posts from May, 2017

हिमाचल में उड़ते मानव परिंदे

Image
हिमाचल की खूबसूरत जगह में एक नाम आता है बीर बिलिंग का . बीर बिलिंग जो है पारा -ग्लाइडिंग  के लिए मशहूर है . बीर  गगल एयरपोर्ट से लगभग 65km दूर  है और शिमला से बीर लगभग 205km है . बीर मे शेरा-बिलिंग  मोनेस्ट्री भी है . बिलिंग बीर से 14km दूर है  .  BILLING मैने  और मेरे कुछ दोस्तों ने बीर बिलिंग घूमने  का प्लान बनाया और हम सब बाइक्स पर बीर बिलिंग चल  पड़े . हमने अपनी यात्रा मंडी (छोटी काशी) से शुरू की . हम सभी मंडी से करीब 2pm पर चल पड़े और हम करीब 7pm पर बीर पहुँच गए . उस दिन हम सभी ने बीर मे hppwd के   रेस्ट हाउस विश्राम किया . अगलेय . दिन हम करीब 9am पर बीलिंग क लिए चल पड़े .बिलिंग समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर है . जहाँ से मानव परिंदे उड़ान  भरते हैं . उड़ान  भरते  समय  का नजारा देखने योग्य होता है. अक्टूबर 2015 में बिलिंग मे  पारा- ग्लाइडिंग वर्ल्ड कप  भी हुआ  था बिलिंग से पायलट उड़ान भरते हैं और बीड मे लैंड करते हैं . पारा- ग्लाइडिंग करने    के लगभग 2500-3000 Rs. लगते हैं और इ...